नसीरुद्दीन शाह पर कंगना रनौत का पलटवार, पूछा यह सवाल

By श्वेता उपाध्याय | Aug 20, 2020

इंडस्ट्री में नेपोटिस्म और बाहरी-भीतरी को लेकर चल रहे विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। और अब लगता है कि बॉलीवुड की क्वीन इस विवाद का निष्कर्ष निकलवाए बिना शांत होंगी भी नहीं। कंगना ने शुरू से ही मूवी माफिया और नेपोटिस्म के खिलाफ आवाज़ उठायी है और उनकी इसी बेबाकी ने आज बॉलीवुड में ये दौर ला खड़ा किया है जहाँ हर आत्मनिर्भर कलाकार खुल कर अब अपनी बात कहने लगा है। कई अभिनेता जहाँ इस विवाद में उनके साथ खड़े हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जो खुल कर उनकी आलोचना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने खोली दीपिका पादुकोण की पोल, कहा- बॉलीवुड में डिप्रेशन का कर रही हैं धंधा

कंगना का निशाना हर उस व्यक्ति पर रहता है जो किसी न किसी तरह से नेपोटिस्म का समर्थन कर रहा है। और इस बार उनके निशाने पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह हैं। नसीरुद्दीन शाह द्वारा कंगना पर कसे तंज के बाद अब कंगना ने भी उन्हें बड़े ही विनम्रता से जवाब दिया है और अपने इसी जवाब को लेकर वे फिर से एक बार चर्चे में आ गयी हैं।


दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब नसीरुद्दीन शाह से बॉलीवुड में हो रहे इस बाहरी-भीतरी और सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के विवादों पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बॉलीवुड में मूवी माफिया जैसा कुछ भी नहीं है। यह सब सिर्फ कुछ गिने चुने आधे पढ़े-लिखे दिमागों की काल्पनिक कहानियाँ हैं। जो सुशांत को इंसाफ दिलाने के नाम पर केवल अपने लिए प्रसिद्धि बटोरना चाहते हैं। अगर कुछ गलत हुआ है तो उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए हमें अपने कानून पर विश्वास रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सुशांत पर आये SC के ऐतिहासिक फैसले पर क्या बोले बॉलीवुड एक्टर के करीबी दोस्त?

अब कंगना रनौत ने नसीरुद्दीन शाह की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उनकी टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नसीरुद्दीन शाह पर तंज कसते हुए लिखा, 'शुक्रिया नसीर जी, आपने मेरे सभी पुरस्कारों एवं उपलब्धियों को तौल दिया, जो कि नेपोटिज्म के स्तर पर मेरे किसी भी समकालीन प्रतिद्वंदियों के पास नहीं है। अब मुझे ऐसी बातों की आदत हो चुकी है, लेकिन यदि मैं प्रकाश पादुकोण या अनिल कपूर की बेटी होती तो भी क्या आप मुझे यही कहते?'


कंगना इतने से पर शांत नहीं हुईं। उनकी टीम ने आगे एक और ट्वीट साझा करते हुए लिखा, 'नसीर जी एक महान कलाकार हैं, इतने महान कलाकार की तो गालियाँ भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं। इससे अच्छा तो मैं हमारे बीच हुए उस बातचीत को देखना पसंद करुँगी जहाँ पिछले साल हम दोनों ने सिनेमा और क्राफ्ट पर बातें की थी और जहाँ आपने मुझे कहा था कि आप मुझसे कितने प्रभावित हैं।'


कंगना के इन दोनों ही ट्वीट ने सोशल मीडिया पर फिरसे विवादों का सिलसिला शुरू करवा दिया है। बता दें कि जब से सुशांत की मृत्यु हुयी है, कंगना लगातार बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिस्म को लेकर सभी को आड़े हाथ ले रहीं है।


- श्वेता उपाध्याय

प्रमुख खबरें

ट्रंप ने पनामा नहर पर कब्जे की दी खुली धमकी, चीन ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

पुष्पा: द राइज को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर तेलंगाना की मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- जय भीम जैसी फिल्म को...

गुजरात: 11 की बच्ची के साथ हुआ था बलात्कार, पीड़िता की दो दिल के दौरे के बाद अस्पताल में मौत

बलात्कार, एसिड अटैक और POCSO केस के पीड़ितों को मुफ्त इलाज से मना नहीं कर सकते हॉस्पिटल, दिल्ली HC का बड़ा फैसला