Kangana Ranaut का हुआ हृदय परिवर्तन! सपा सांसद Jaya Bachchan की करने लगी जमकर तारीफ, क्या BJP को सुनाई दे रही है खतरे की घंटी?

By रेनू तिवारी | Sep 17, 2024

बॉलीवुड की क्वीन और राजनेता कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौत ने फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने विरोध किया है और कंगना को मारने की भी धमकी दी गयी हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने भी तलवार अटका रखी हैं। फिल्म की रिलीज फिलहाल अधर में अटकी हुई है लेकिन कंगना रनौत अपनी फिल्म की रिलीज के लिए जंग लड़ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर से रोंगटे खड़े कर दिये थे इस लिए लोग भी फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म एक कानूनी लड़ाई का दौर देख रही हैं।

 

वहीं दूसरी कंगना रनौत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी कई कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं। हाल ही में एक न्यूज शो के पैनल में कंगना रनौत बतौर गेस्ट शामिल हुईं। इस दौरान राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सवाल उनसे पूछे गये। उन्होंने बेबाकी से सबका जवाब भी दिया। वहीं हाल ही में संसद के अंदर अपने गुस्से के लिए चर्चा में आयी जया बच्चन को लेकर जब कंगना रनौत से सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस के सुरों में काफी परिवर्तन देखने को मिला। कंगना रनौत ने कहा 'जया बच्चन अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वह सबसे गरिमामय अभिनेत्रियों में से एक हैं।' 

  

इसे भी पढ़ें: 'अपनी बैंड नहीं बजवानी तो दूर रहे...' Diljit Dosanjh के Dil-Luminati Tour 2024 को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की चेतावनी

 

जया बच्चन की कंगना रनौत ने की जमकर तारीफ

न्यूज शो के पैनल में शामिल हुईं कंगना रनौत से दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बारे में पूछा गया और इस दौरान कंगना ने जया की तारीफ की। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की सबसे गरिमामय अभिनेत्रियों में से एक बताया। कुछ दिन पहले ही जब जया ने राज्यसभा में 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर आपत्ति जताई थी, तब कंगना ने उनकी आलोचना की थी। अब कंगना ने अपने बयान में जया बच्चन को अपने जमाने की महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने वाली एक्ट्रेस बताया हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Salman Khan के नाम पर हो रहा है बड़ा स्कैम, फर्जी अमेरिकी दौरे की खबरों के खिलाफ जारी चेतावनी, 'कानूनी कार्रवाई की जाएगी'


कंगना रनौन से कहा- जया बच्चन ने अपनी फिल्में से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश 

न्यूज 18 के कार्यक्रम में जब जया बच्चन के बारे में कंगना रनौत से उनकी राय मांगी गई तो इमरजेंसी की अभिनेत्री ने कहा,'जया बच्चन हमारी सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। ईमानदारी से कहूं तो वह अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 70 का दशक कैसा समय था और उस समय उन्होंने गुड्डी जैसी फिल्में कीं, उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। मुझे लगता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे गरिमामय महिलाओं में से एक हैं। जिस तरह से वह राज्यसभा में खुद को पेश करती हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि फिल्म उद्योग से इतना अच्छा प्रतिनिधित्व है।"


बॉलीवुड में फैले ड्रग्स कल्चर के उपर हुई थी जया बच्चन और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग

आपको बता दें कि जिस समय सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी तब एक के बाद एक करके कई लोगों के ड्रग्स केस में शामिल होने की बाते सामने आयी थी। कई बड़े सितारों को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। अबउस दौरान जया बच्चन की चुप्पी पर कंगना रनौत ने सवाल उठाए थे। इस बारे में जब कंगना रनौत से पूछा गया तब कंगना ने कहा कि "अगर हम एक-दूसरे से कुछ कहते हैं... मुझे लगता है कि ये हमारे बुजुर्ग हैं, अगर वे कुछ कहते हैं, तो यह बुरा नहीं है।"


कंगना रनौत भाजपा की सांसद हैं ऐसे में वह जया बच्चन की मुखर आलोचक रही हैं। अचानक से कंगना रनौत का ह्दय परिवर्तन क्यों हुआ यह देखना होगा। फिल्म के मुद्दे पर कंगना रनौत अपने आप को भाजपा से अलग- थलग महसूस कर रही हैं। वहीं इससे पहले किसानों पर दिए बयानों से भी भाजपा ने अपने आपको दूर रखा था। 


हाल ही में हुई घटना के बाद, जिसमें जया ने अपने पति के नाम से संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताई थी, कंगना ने कहा कि जया की चिंताएँ "छोटी-मोटी बातें" थीं और उन्हें "घमंडी" कहा। रनौत ने फीवर एफएम से कहा, "लोग बस नाम आने पर भड़क जाते हैं जैसे उन्हें पैनिक अटैक आ रहा हो या कुछ और। और जब वे कहते हैं, 'मेरी पहचान छीन ली गई है, मैं बर्बाद हो गई हूँ' तो मुझे बस दुख होता है।"


प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार