By रेनू तिवारी | Sep 17, 2024
बॉलीवुड की क्वीन और राजनेता कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौत ने फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने विरोध किया है और कंगना को मारने की भी धमकी दी गयी हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने भी तलवार अटका रखी हैं। फिल्म की रिलीज फिलहाल अधर में अटकी हुई है लेकिन कंगना रनौत अपनी फिल्म की रिलीज के लिए जंग लड़ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर से रोंगटे खड़े कर दिये थे इस लिए लोग भी फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म एक कानूनी लड़ाई का दौर देख रही हैं।
वहीं दूसरी कंगना रनौत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी कई कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं। हाल ही में एक न्यूज शो के पैनल में कंगना रनौत बतौर गेस्ट शामिल हुईं। इस दौरान राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सवाल उनसे पूछे गये। उन्होंने बेबाकी से सबका जवाब भी दिया। वहीं हाल ही में संसद के अंदर अपने गुस्से के लिए चर्चा में आयी जया बच्चन को लेकर जब कंगना रनौत से सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस के सुरों में काफी परिवर्तन देखने को मिला। कंगना रनौत ने कहा 'जया बच्चन अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वह सबसे गरिमामय अभिनेत्रियों में से एक हैं।'
जया बच्चन की कंगना रनौत ने की जमकर तारीफ
न्यूज शो के पैनल में शामिल हुईं कंगना रनौत से दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बारे में पूछा गया और इस दौरान कंगना ने जया की तारीफ की। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की सबसे गरिमामय अभिनेत्रियों में से एक बताया। कुछ दिन पहले ही जब जया ने राज्यसभा में 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर आपत्ति जताई थी, तब कंगना ने उनकी आलोचना की थी। अब कंगना ने अपने बयान में जया बच्चन को अपने जमाने की महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने वाली एक्ट्रेस बताया हैं।
कंगना रनौन से कहा- जया बच्चन ने अपनी फिल्में से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश
न्यूज 18 के कार्यक्रम में जब जया बच्चन के बारे में कंगना रनौत से उनकी राय मांगी गई तो इमरजेंसी की अभिनेत्री ने कहा,'जया बच्चन हमारी सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। ईमानदारी से कहूं तो वह अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 70 का दशक कैसा समय था और उस समय उन्होंने गुड्डी जैसी फिल्में कीं, उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। मुझे लगता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे गरिमामय महिलाओं में से एक हैं। जिस तरह से वह राज्यसभा में खुद को पेश करती हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि फिल्म उद्योग से इतना अच्छा प्रतिनिधित्व है।"
बॉलीवुड में फैले ड्रग्स कल्चर के उपर हुई थी जया बच्चन और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग
आपको बता दें कि जिस समय सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी तब एक के बाद एक करके कई लोगों के ड्रग्स केस में शामिल होने की बाते सामने आयी थी। कई बड़े सितारों को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। अबउस दौरान जया बच्चन की चुप्पी पर कंगना रनौत ने सवाल उठाए थे। इस बारे में जब कंगना रनौत से पूछा गया तब कंगना ने कहा कि "अगर हम एक-दूसरे से कुछ कहते हैं... मुझे लगता है कि ये हमारे बुजुर्ग हैं, अगर वे कुछ कहते हैं, तो यह बुरा नहीं है।"
कंगना रनौत भाजपा की सांसद हैं ऐसे में वह जया बच्चन की मुखर आलोचक रही हैं। अचानक से कंगना रनौत का ह्दय परिवर्तन क्यों हुआ यह देखना होगा। फिल्म के मुद्दे पर कंगना रनौत अपने आप को भाजपा से अलग- थलग महसूस कर रही हैं। वहीं इससे पहले किसानों पर दिए बयानों से भी भाजपा ने अपने आपको दूर रखा था।
हाल ही में हुई घटना के बाद, जिसमें जया ने अपने पति के नाम से संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताई थी, कंगना ने कहा कि जया की चिंताएँ "छोटी-मोटी बातें" थीं और उन्हें "घमंडी" कहा। रनौत ने फीवर एफएम से कहा, "लोग बस नाम आने पर भड़क जाते हैं जैसे उन्हें पैनिक अटैक आ रहा हो या कुछ और। और जब वे कहते हैं, 'मेरी पहचान छीन ली गई है, मैं बर्बाद हो गई हूँ' तो मुझे बस दुख होता है।"