By रेनू तिवारी | Jun 24, 2023
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर लंबे समय से काम चल रहा है। आख़िरकार फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीज़र सामने आ गया। भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में कंगना ने पहले ही चौंका दिया था, अब इंदिरा-रूपी कंगना की आवाज भी सुनने को मिली। ये भी एक आश्चर्य थाक्योंकि कंगना का लुक और आवाज पूरी तरह से इंदिरा गांधी से मेल खाती दिख रही हैं। हालांकि ये फिल्म इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है, ये बात एक्ट्रेस-डायरेक्टर कंगना पहले ही साफ कर चुकी है।. यह फिल्म सत्तर के दशक में देश में लगाए गए 'आपातकाल' के संदर्भ में बनाई गई थी।
अब कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर आपातकाल की एक झलक साझा की। उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की। 'इमरजेंसी' इसी साल 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है। जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लगातार 21 महीनों तक भारत में आपातकाल लगा रहा। इस फिल्म में उस दौर को कैद किया गया है।
इमरजेंसी का टीज़र
इमरजेंसी के टीजर की शुरुआत में ही 25 जून 1975 स्क्रीन पर नजर आ गया। उत्तेजित भीड़ पुलिस पर ईंटें बरसा रही है। सड़क पर आग लगी हुई है। इसके बाद अखबार की हेडलाइन पढ़ी गई- 'आपातकाल घोषित कर दिया गया है।' तभी अनुपम खेर की आवाज सुनाई देती है। जेल में बंद 'विपक्षी नेता' अनुपम खेर। फिल्म में अनुपम खेर राजनीतिक शख्सियत जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आएंगे। जिन्हें जेपी नारायण के नाम से जाना जाता है।
अनुपम खेर को यह कहते हुए सुना गया, 'यह भारत के इतिहास का सबसे काला अध्याय है, यह सरकार राज नहीं बल्कि अहंकार राज है। ये हमारी मौत नहीं बल्कि इस देश की मौत है. जेपी नारायण यहां इंदिरा की 'तानाशाही' के खिलाफ आवाज उठाते दिखे थे। फिर 'इंदिरा' कंगना से मुलाकात हुई। यह कहते हुए सुना गया, 'मुझे इस देश की रक्षा करनी है, मुझे कोई नहीं रोक सकता।' क्योंकि इंडिया का मतलब है इंदिरा, और इंदिरा का मतलब है इंडिया!'
टीज़र शेयर कर कंगना ने क्या लिखा?
इंदिरा गांधी भारत की रक्षक थीं या तानाशाह? यही वह सवाल है जो निर्देशक कंगना ने यहां रखा है। कंगना ने आगे कहा, 'मैं हमारे देश के इतिहास का सबसे काला अध्याय देख रही हूं जब अपने देश के लोगों के खिलाफ देश के सबसे बड़े युद्ध की घोषणा की गई थी।'
'इमरजेंसी' निर्देशक कंगना की दूसरी फिल्म है। मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के बाद एक्ट्रेस इस फिल्म में एक बार फिर डायरेक्टर की सीट पर हैं। इस फिल्म के निर्माण का जिम्मा भी कंगना की मणिकर्णिका फिल्म्स के पास है। टीजर में कंगना और अनुपम खेर के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इस फिल्म में बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार हैं. इस फिल्म में महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपेड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशक नजर आएंगे।