कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड के बदले सुर, काला जादू करने वाली डायन कहने के बाद अब कहा- मैं उनका सम्मान करता हूं

By रेनू तिवारी | Jul 11, 2020

कुछ साल पहले जब कंगना रनौत का ऋतिक रोशन के साथ विवाद हुआ था तब पूरा बॉलीवुड कंगना के खिलाफ हो गया था क्योंकि कंगना ने जिससे पंगा लिया था इंडस्ट्री का कोई भी व्यक्ति उससे पंगा नहीं लेना चाहता था। इस लिए सभी से कंगना के खिलाफ जाने का फैसला किया। ऋतिक रोशन ने कंगना को मानसिक रूप से पागल बताया था। साथ ही कंगना के साथ रिश्ते में होने की बात को भी नकार दिया था। जब कंगना के खिलाफ सभी लोग थे तो कंगना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके उनके एक्स बॉयफ्रेंड और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने भी कंगना पर रिलेशनशिप के दौरान काला जादू करने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: लाल बिकनी पहनकर पूल में कूदी हिना खान, फैंस हुए बोल्डनेस के दीवाने, देखें वीडियो

आज कंगना रनौत इंडस्ट्री का बड़ा नाम है जिस तरह से उन्होंने बॉलीवुड को सच का आइना दिखाया सालों में ये काम कोई नहीं कर सका। कंगना की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी। कंगना को बुरा भरा कहने वालों के अब कुछ सालों में सुर बदल गये।

कंगना रनौत एक्स बॉयफ्रेंड  अध्य्यन सुमन (Adhyayan Summan) ने कहा, 'लोग कहते हैं कि मैं अपनी एक्स के बारे में बुरा बात करता हूं. लेकिन मैंने हमेशा स्पष्ट किया है कि मैं कंगना का बहुत सम्मान करता हूं। वह बहुत कुछ कर चुकी हैं और उन्होंने आज जो सम्मान और शोहरत हासिल की है, उसे अर्जित करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। वह एक आदर्श उदाहरण हैं जिसने उद्योग में बड़े लोगों से लड़ाई लड़ी और अपने लिए एक बड़ा नाम बनाया. इसलिए उन्हें सलाम करता हूं।'

प्रमुख खबरें

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, किसानों ने युवाओं से की शांति की अपील

Redmi A4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत

गोवा में कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में पलटी नाव, 1 की मौत और 20 घायल

जिस पर राजीव गांधी सरकार ने लगाया था बैन, 36 साल बाद सलमान रुश्दी की The Satanic Verses फिर से क्यों चर्चा में आई,