Jharkhand: सीएम पद की कल शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राहुल गांधी और केजरीवाल सहित ये नेता होंगे शामिल

By अंकित सिंह | Nov 27, 2024

झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को शपथ ले सकते हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव सहित इंडिया गुट के शीर्ष नेता 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। शानदार वापसी करते हुए, हेमंत सोरेन के झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन शनिवार को झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में आया। 81 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन ने 56 सीटें जीती।

 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में ‘दुर्घटनावश गोली चलने’ से आईटीबीपी के जवान की मौत


भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी प्रयासों के बावजूद, जो केवल 24 सीट हासिल कर सकी। सोरेन ने भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी। इस बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं। राज्य में इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद सोरेन ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: शपथ से पहले दिल्ली दौरे पर हेमंत सोरेन, पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात


राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले सोरेन अपनी पत्नी कल्पना के साथ अपने दादा सोबरन सोरेन को उनकी 67वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए रामगढ़ जिले में अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। सोरेन ने अपने गांव वालों को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले अपनी सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। नेमरा के लुकैयाटांड में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के गठन का काम जारी है। सोरेन ने ग्रामीणों से कहा, ‘‘कल से ‘अबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) की नयी पारी शुरू होगी। शपथग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को होना है। मैं आप सभी को इस समारोह में आने के लिए आमंत्रित करता हूं। आप सभी ने अबुआ सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए बहुत मेहनत की है।’’ 

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा