सिंधिया पर कमलनाथ का तंज, अब कैसे आगे चलती है गाड़ी वो देखा जाएगा
By अंकित सिंह | Jul 09, 2021
ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि ये बीजेपी और सिंधिया के बीच का मामला है, वह खुश रहे। इसके बाद कमलनाथ ने तंज भरे लहजे में कहा कि अब कैसे आगे चलती है गाड़ी वो देखा जाएगा। कमलनाथ ने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने अब डाल दाढ़ी बढ़ा ली है अच्छे लग रहे हैं। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ पिछले साल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई थी। दरअसल, कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य के नए राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने एससी एसटी वर्ग के साथ हो रही घटनाओं का मुद्दा उठाया। दूसरी ओर कमलनाथ के इस बयान के बाद भाजपा की ओर से भी उन पर पलटवार किया गया है। मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के दलाली की दुकान बंद करा दी, इसलिए कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है।उन्होंने उन मुद्दों पर कांग्रेस छोड़ी जिसके लिए किसी को भी कांग्रेस में नहीं रहना चाहिए। उपक्रम को बेचने का काम कांग्रेस सरकार में होता था।