कमलनाथ ने कहा, देख लो शिवराज यह सरकारी भीड़ नहीं है

By दिनेश शुक्ल | Oct 05, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज यह देख ले कि यहां सरकारी भीड़ नहीं है, जैसी शिवराज बुलाते हैं अपनी सभाओं में अधिकारियों को बुलाकर पूछते हैं की कितनी भीड़ लाओगे। आपने स्वागत के लिए जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर कहा। जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ जमकर गरजे। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज मेरे 15 महीनों का हिसाब पूछते फिर रहे हैं, मैं कहता हूं कि आइए जनता के सामने खड़े होइए और फिर मैं पूरा हिसाब देता हूं। मैं मेरे साड़े 11 महीनों का हिसाब देता हूँ और आप भी 15 साल का हिसाब लाइए।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार में एक अक्षर से हो गया 110 करोड़ का घोटाला

कमलनाथ ने कहा कि 15 सालों के बाद मध्य प्रदेश जिस हाल में कांग्रेस को मिला वह किसानों की आत्महत्या में नंबर वन, युवाओं की बेरोजगारी में नंबर वन प्रदेश मुझे मिला, शिवराज ने भ्रष्टाचार में प्रदेश को नंबर वन बनाया, महिला अत्याचार में नंबर वन बनाया पिछले 8 महीनों में प्रदेश में बेटियों पर हो रहे अत्याचारों में भी नंबर वन बना दिया। हमारे प्रदेश में किसानों का बुरा हाल हुआ जबकि हमारी अर्थव्यवस्था ही किसानों पर आश्रित है। यदि किसान सक्षम नहीं होगा तो बाजार नहीं चलेंगे। हम ऐसे मध्य प्रदेश को बनाना चाहते थे जिसमे किसान संपन्न हो। मध्य प्रदेश की तुलना छोटे प्रदेशों से ना हो और मध्य प्रदेश संपन्न बने इस दिशा में हमने प्रयास करना प्रारंभ ही किए थे लेकिन भ्रष्टाचार पूर्वक, धनबल के आधार पर सरकार गिरा दी गई, जनमत का सौदा हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भावुक हो कर कहा कि क्या मेरी यही गलती थी की बिजली के बिल नहीं दिए, निवेश के लिए काम किया, किसानों का कर्ज माफ किया। प्रदेश की जनता कैसा मध्य प्रदेश देखना चाहती है यह आपको तय करना है, माफिया प्रदेश देखना है या माफिया मुक्त? मिलावट खोर प्रदेश देखना है या मिलावट मुक्त? 

 

इसे भी पढ़ें: लोगों को विश्वास है, भाजपा जो कहती है वह करती भी हैः विष्णुदत्त शर्मा

इस दौरान जनसभा में को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा वर्मा ने कहा कि शिवराज बोलते फिर रहे हैं कि राहुल गांधी ने सिंधिया का चेहरा दिखाया और मुख्यमंत्री कमलनाथ को बनाया, मैं कहना चाहता हूं, सुन लो शिवराज हमारे यहां नाबालिग की शादी नहीं करते, ऐसा रिवाज है हमारे यहां पर। वर्मा ने कहा कि शिवराज जब तक सौ झूठ ना बोल दे दिनभर में तब तक उन्हें नींद नहीं आती, यह सत्य है। जहां भी जाते हैं वहां सिर्फ झूठ जनता को परोसते हैं, उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने प्रदेश के विकास की अनेकों उपलब्धियां अर्जित की जिसे वह तो नहीं बताएंगे, क्योंकि वह काम करना जानते हैं शिवराज और नरेंद्र मोदी की तरह उसे गिनाना नहीं जानते, 97 लाख परिवारों को महीने में ₹100 में 100 यूनिट बिजली, 27 लाख किसानों का 11,646 करोड़ का कर्ज माफ, किसानों से कोई भेदभाव नहीं करते हुए 12 लाख डिफाल्टर किसानों का कर्ज भी कमलनाथ जी ने माफ किया।

 

इसे भी पढ़ें: अहंकार और भ्रष्टाचार में डूबी कमलनाथ सरकार अपने कर्मों से गिरी : तोमर

सिंधिया पर निशाना साधते हुए वर्मा ने कहा कि शिवराज को साथ लिए लिए घूम रहे हैं सिंधिया, क्योंकि जहां जा रहे हैं हजारों की तादाद में लोग काले झंडे दिखा रहे हैं। ग्वालियर चंबल की जनता से अपने परिवार का खून का रिश्ता बताते हैं, लेकिन 6 महीनों से ग्वालियर चंबल की याद नहीं आई जब वहां की जनता कोरोना से मर रही थी, शिवराज के साथ इसलिए जा रहे हैं क्योंकि प्रोटोकॉल मिल रहा है जिससे लोग काले झंडे नहीं दिखा पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश को फिर से भ्रष्टाचारियों के चंगुल से छुड़ाना है और माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में फिर से जन हितेषी सरकार बनाना है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी