कमलनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया हवाई दौरा, बोले- सामने आकर मुख्यमंत्री दें जानकारी

By अनुराग गुप्ता | Aug 07, 2021

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई दौरा किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का मौका नहीं है। आज हम मुख्यमंत्री को सुझाव दें, यह आवश्यक है। इस प्रकार की आपदा मैंने कभी नहीं देखी है। पूरा ग्वालियर, चंवल संभाग प्रभावित है। हजारों हेक्टेयर जमीन नष्ट हुई हैं। फसल बर्बाद हो गई। इसका कैसे आंकलन किया जाएगा ? 

इसे भी पढ़ें: बेरहमी ! शिवपुरी की बाढ़ में फंसे मगरमच्छ को युवकों ने रस्सी से बांधा, सेल्फी लेने के बाद जमीन पर भी पटका 

कमलनाथ ने कहा कि केवल घोषणाएं कर देने से लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। इसी बीच उन्होंने शिवराज सरकार से सवाल पूछा कि आप क्या प्रबंध कर रहे हैं ? राहत कब तक पहुंच जाएगी ? कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे भाई-बहनों, माताओं की छोटी-छोटी दुकानें बह गईं। यहां पर एक साल के लिए बिजली पूरी तरह से मुफ्त करिए।

उन्होंने कहा कि दिखावे की राजनीति से कोई फायदा नहीं है। पिछले 10 दिनों में दिखावा बहुत हो गया है। मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि मीडिया के सामने आए और जानकारी दें। कितने पुल, कितनी सड़कें, कितने ट्रांसफॉर्मर्स खराब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अचानक छोड़े न बारिश आती है। मौसम विभाग पूरी सेटैलाइट की तस्वीर देता है और पूरी संभावनाएं जताता है। 2 दिन पहले से पता था कि बारिश आने वाली है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बारिश-बाढ़ को लेकर बोले सीएम शिवराज, 70 साल में नहीं देखी ऐसी तबाही 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से आई बाढ़ से स्थिति बेहाल है। पुलिस, थलसेना, वायुसेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बाढ़ में फंसे हुए लोगों को स्थानान्तरित किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम