Jagdeep Dhankhar की मिमिक्री पर बोले कल्याण बनर्जी, किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं, वह मेरे सीनियर हैं

By अंकित कुमार | Dec 20, 2023

तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए भाजपा के निशाने पर है। खुद पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी आलोचना की है। इसी को लेकर कल्याण बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनका उपराष्ट्रपति को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। बनर्जी ने कहा, मिमिक्री कला का एक रूप है और उपराष्ट्रपति के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। बनर्जी ने कहा. “मेरा इरादा धनखड़ जी को चोट पहुंचाने का नहीं था। मुझे नहीं पता कि उसने इसे अपने ऊपर क्यों लिया।''

 

इसे भी पढ़ें: '20 साल से मैं भी सह रहा हूं अपमान', मिमिक्री से आहत PM Modi ने उपराष्ट्रपति को लगाया फोन


कल्याण बनर्जी ने कहा कि वह मेरे पेशे से हैं। वह हमारे पूर्व गवर्नर थे। वह हमारे उपराष्ट्रपति हैं। यह एक प्रकार की कला है जिसका मैंने अभी प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि पीएम ने पिछले दिनों लोकसभा में ही मिमिक्री भी की थी। मैं इसे दिखा सकता हूँ। हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि मैंने न तो राज्यसभा में और न ही लोकसभा में कुछ कहा है। यह एक नकली संसद थी। अगर उन्होंने (जगदीप धनखड़) इसे अपने ऊपर ले लिया है तो मैं वास्तव में असहाय हूं। लेकिन मेरा सवाल यह है कि क्या वह राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं? 


तृणमूल सांसद ने साफ तौर पर कहा कि मेरा कभी भी किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। वह मेरे प्रोफेशन में मेरे सीनियर हैं। और अपने पेशे में हम कभी किसी को ठेस नहीं पहुँचाते। मेरा ऐसा करने का इरादा नहीं था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया और संसद परिसर में कुछ सांसदों की ओर से ‘अशोभनीय आचरण’ करते हुए उनका मजाक उड़ाए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में धनखड़ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का फोन आया और उन्होंने कल संसद के पवित्र परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया।’

 

इसे भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar की नकल पर नाराज हुआ जाट समाज, ट्वीट कर कहा- लोकसभा चुनावों में इसका जवाब ज़रूर मिलेगा


संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा करने पर दोनों सदनों से 90 से अधिक विपक्षी सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने कल मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया था। निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के मकर द्वार पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा, सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल उतारे जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए। 

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट