By रेनू तिवारी | Sep 21, 2020
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। पायल घोष ने शनिवार को एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल घोष के यौन शोषण आरोपों को रविवार को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘निराधार’’करार दिया। घोष ने शनिवार को ट्वीट किया था कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’के निर्देशक ने उनका यौन उत्पीड़न किया। अभिनेत्री ने अपना ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। घोष ने ट्वीट में कहा, ‘‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ बुरी तरह जबर्दस्ती की। प्रधानमंत्री कार्यालय और नरेन्द्र मोदी जी कार्रवाई कीजिए तथा देश इस रचनात्मक व्यक्ति में छिपे शैतान को देखे। मुझे पता है कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा को खतरा है। कृपया मदद कीजिए।’’ एबीएन तेलुगु को जारी एक वीडियो में घोष ने दावा किया कि घटना 2014-2015 की है।
अनुराग कश्यप ने दो शादियां की हैं दोनों को तलाक भी दे चुके हैं। अनुराग कश्यप के सपोर्ट में उनकी पहली पत्नी अरती बजाज भी सपोर्ट में उतरी हैं वहीं अनुराग कश्यप की दूसरी पूर्व पत्नी कल्कि कोचलिन ने भी अनुराग कश्यप का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटर लिखा हैं। कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप के लिए लिखा कि वह अपनी पत्नियों के साथ भी अगल होने के बाद भी हमेशा खड़े रहे। अनुराग कश्यप आप अपने उपर सोशल मीडिया का ये सर्कस हावी मत होने देना। यहाँ उसकी पोस्ट है:
"प्रिय अनुराग,
सोशल मीडिया को अपने उपर हावी मत होने देना
कल्कि कोचलिन ने लिखा कि इस सोशल मीडिया सर्कस को अपने आप तक न पहुंचने दें, आपने अपनी स्क्रिप्ट में महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी है, आपने अपने पेशेवर जीवन के साथ-साथ अपने निजी जीवन में भी उनकी ईमानदारी का बचाव किया है। मैं इसका गवाह रही हूँ, व्यक्तिगत और पेशेवर जगह में आपने हमेशा मुझे अपने बराबर के रूप में देखा है, आप हमारे तलाक के बाद भी मेरी ईमानदारी के लिए खड़े रहे हैं, और जब मैंने हमारे सामने काम करने के माहौल में असुरक्षित महसूस किया, तब भी आपने मेरा साथ दिया। इकट्ठे हुए।
बुरा समय है ये जहां हर कोई एक दूसरे का दुरुपयोग करता है
यह अजीब समय जहां हर कोई एक दूसरे का दुरुपयोग करता है और बिना किसी नतीजे के झूठे दावे करता है, यह एक खतरनाक और प्रतिकारक है। यह परिवारों, दोस्तों और देशों को नष्ट कर रहा है। लेकिन गरिमा का एक स्थान है जो इस आभासी रक्त स्नान से परे मौजूद है, अपने आस-पास के लोगों की जरूरतों पर ध्यान देने का एक स्थान है, किसी के न होने पर भी दयालु होने का स्थान, और मुझे पता है कि आप उस स्थान से बहुत परिचित हैं । उस गरिमा पर टिके, मजबूत रहें और जो काम आप करते हैं उसे करते रहें।
फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद उनकी पूर्व पत्नी और फिल्म एडिटर आरती बजाज, फिल्म जगत से अभिनेत्री तापसी पन्नू, टिस्का चोपड़ा, सुरवीन चावला और निर्देशक अनुभव सिन्हा उनके समर्थन में आए हैं।
बजाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, अनुराग कश्यप आप रॉकस्टार हैं। जैसे आप महिलाओं को सशक्त करते हैं, वैसा करना और उन सभी के लिए सुरक्षित स्थल तैयार करना जारी रखें। मैं सबसे पहले इसे हमारी बेटी के साथ देखती हूं। उन्होंने कहा कि दुनिया में जरा सी भी ईमानदारी नहीं बची है और दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है। बजाज ने कहा कि अगर सभी लोग, जो दूसरों से घृणा करने में अपनी ऊर्जा लगाते हैं अगर उसका रचनात्मक इस्तेमाल करते तो यह दुनिया बेहतर होती। घोष के आरोप को घटिया हथकंडा करार देते हुए बजाज ने कश्यप से कहा कि वह गलतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखें। उन्होंने कहा, अब तक का सबसे घटिया स्टंट, पहले इस पर मुझे गुस्सा आया और फिर हंसी आ गई। मैं दुखी हूं कि आपको इससे गुजरना पड़ रहा है। यही उनका स्तर है। हमेशा ऊंचाई पर रहें और अपनी आवाज उठाना जारी रखें। हम आपको प्यार करते हैं।