अपने दावे पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, हम तय करेंगे कौन भाजपा में आएगा और कौन नहीं

By अंकित सिंह | Jan 16, 2021

पिछले दिनों भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया था कि उनके पास ममता बनर्जी सरकार को समर्थन दे रहे 41 विधायकों की सूची है जो भाजपा में आने को इच्छुक है। इसके बाद से बंगाल की राजनीति में पाला बदलने को लेकर चर्चा तेज हो गई। तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के 6 सांसद टीएमसी में शामिल होना चाहते हैं। इन सब के बीच एक बार फिर से कैलाश विजयवर्गीय अपने इस बात पर एक और बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने कहा था कि लोग भाजपा में आ रहे हैं। मैंने यह नहीं कहा कि ये सब भाजपा में शामिल होने वाले हैं। हम तय करेंगे कौन भाजपा में आएगा और कौन नहीं। जो माफियाओं से जुड़ा हुआ न हो ऐसे लोगों को भाजपा में शामिल करेंगे। हम बंगाल में 200 सीटों पर जीत दर्ज़ करेंगे। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। इन चुनावों में विपक्षी भाजपा के सामने बनर्जी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गढ़ भेदने की चुनौती है। विजयवर्गीय, भाजपा संगठन में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी महासचिव हैं। भाजपा महासचिव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोविड-19 टीकाकरण का झूठा श्रेय लेना चाहती हैं। विजयवर्गीय ने कहा, देश भर में पहले चरण के दौरान तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण का पूरा खर्च केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उठा रही है। लेकिन बनर्जी ने एक चिट्ठी लिख दी कि पश्चिम बंगाल में वे (तृणमूल कांग्रेस सरकार) कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाने जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video