पैरों की सुंदरता के लिए रोजाना करें बस ये काम, ऐसे करें फुट की केयर

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Jun 29, 2024

पैरों की सुंदरता के लिए रोजाना करें बस ये काम, ऐसे करें फुट की केयर

जिस तरह से स्किन केयर रुटीन को फॉलो करके आप सभी निखरी त्वचा पाते हैं, ठीक वैसे ही पैरों की केयर करना जरुरी है। आमतौर पर बहुत ही कम लोग अपने पैरों का ख्याल रखते हैं। पैरों की अच्छी तरह से केयर नहीं करने पर इनकी सुंदरता कम हो जाती है। अक्सर महिलाएं चेहरे को सुंदर बनाएं रखने के लिए कई महंगे-महेंग प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं लेकिन पैरों की सही तरह से देखभाल नहीं करती हैं और इस वजह से पैर बदसूरत दिखने लगते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आप नहाने से पहले कर सकते हैं।

पैरों को करें पेडिक्योर

पैरों की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए पेडिक्योर जरुर करें। पैरों को पेडिक्योर करने से पैरों की त्वचा के डेड सेल्स निकल जाते हैं और इस तरह पैरों की त्वचा खूबसूरत नजर आएंगी।

ऐसे करें पेडिक्योर

- एक बाल्टी में गर्म पानी लें।

- पानी में शैंपू डालें।

- इसके बाद बाल्टी पैर डालें।

- 10 मिनट बाद पैरों को साफ कर लें।

- इस उपाय को आप रोजाना नहाने से पहले कर सकते हैं।

स्क्रब का यूज करें

स्क्रब के इस्तेमाल से पैरों में जमा कालापन साफ हो जाता है और पैर सुंदर नजर आते हैं। वहीं, पैरों की सुंदरता बनाए रखने के लिए रोजाना पैरों को स्क्रब करें।

इस तरह से करें पैरों पर स्क्रब

- एक बाल्टी में गर्म पानी लें।

- इसमें एप्पल साइडर विनेगर डालें।

- इस पानी में पैरों को रखें।

- इसके बाद पैरों को प्यूमिक स्टोन से स्क्रब करें।

- ये उपाय आप रोजाना कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

‘जब तक BJP जाएगी, पूरा देश बर्बाद हो चुका होगा’, Waqf Bill पर बोलीं महबूबा मुफ्ती– मुसलमानों को परेशान करने की कोशिश

भारत की चाइना पॉलिसी के लिए BIMSTEC क्यों अहम है? पीएम मोदी के थाईलैंड यात्रा के मायने यहां समझिए

Muda scam: सिद्धारमैया को नया झटका, ED ने लोकायुक्त रिपोर्ट के खिलाफ किया कोर्ट का रुख

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में मां वैष्णों देवी के दर्शन के बना रहे प्लान तो जरूर फॉलो करें ये ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स