By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2019
नयी दिल्ली।भारत के जूनियर हॉकी टीम के विश्व कप विजेता कप्तान हरजीत सिंह को रविवार से लगने वाले सीनियर पुरूष टीम के शिविर में शामिल किया गया जिसमें 60 खिलाड़ी भाग लेंगे।बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केन्द्र में लगने वाले इस शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन नौवीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2019 ए डिविजन और अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को 3-0 से दी करारी शिकस्त
हरजीत लखनऊ में 2016 में हुए जूनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे।उन्हें लगभग एक साल के बाद राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाया गया है।जूनियर भारतीय टीम के उनके साथी खिलाड़ी संता सिंह, विक्रमजीत सिंह, दिप्सन टिर्की, मनप्रीत (जूनियर) और अरमान कुरैशी को पिछले राष्ट्रीय शिविर में जगह नहीं मिली थी लेकिन हॉकी इंडिया के 60 खिलाड़ियों की इस सूची में उन्हें भी जगह दी गयी है।
इस सूची में शामिल खिलाड़ियों के चयन ट्रायल के बाद 20 अप्रैल को इनकी संख्या 33 कर दी जाएगी जो टीम चयन के लिए संभावित खिलाड़ी होंगे।हॉकी इंडिया के हाई परफोरमेंस निदेशक डेविड जान ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों का चयन सीनियर और जूनियर स्तर पर हाल के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के अलावा सीनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2019 ए डिविजन में खेल के आधार पर हुआ है।’’
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम मलेशिया के खिलाफ 5 मैच की श्रृंखला खेलने के लिए तैयार
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार 33 संभावित खिलाड़ियों में शामिल रहे ज्यादातर सीनियर खिलाडियों को इस सूची में जगह मिली है। इन खिलाड़ियों को ट्रायल के दौरान अपना दमखम साबित करना होगा ताकि चयन के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सके, जो शिविर में पांच मई तक रहेंगे।