By एकता | Jul 15, 2023
बीटीएस के सबसे छोटे और मशहूर सदस्य जुंगकुक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। हैंडसम हंक की चर्चा दो बड़े कारणों की वजह से हो रही है। पहली ये कि उन्होंने बीते दिन गाने 'सेवन' के साथ सोलो आर्टिस्ट के तौर पर अपना डेब्यू किया है। रिलीज होने के कुछ ही समय के अंदर 'सेवन' ने घरेलू म्यूजिक चार्ट के नंबर एक स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। सिर्फ घरेलू ही नहीं बल्कि दुनियाभर के म्यूजिक चार्ट पर ये टॉप पर बना हुआ है। जुंगकुक का सोलो डेब्यू गाना 24 घंटे से भी कम समय में आईट्यून्स चार्ट पर नंबर 1 पर पहुंच गया।
बीटीएस बैंड के हैंडसम हंक के चर्चा की दूसरी वजह न्यूयॉर्क में उनकी लाइव परफॉर्मेंस है। सिंगर ने बीते दिन गुड मॉर्निंग अमेरिका के समर कॉन्सर्ट में अपने बैंड के 'डायनामाइट' गाने पर परफॉरमेंस दी, जो देखने लायक थी। इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर की गयी है। वीडियो में, जुंगकुक लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। कॉन्सर्ट में मौजूद लोग उनकी परफॉर्मेंस का जमकर मजा लेते दिखाई दे रहे हैं। जुंगकुक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। इसे 860 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को 34.7 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 74.3 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
समर कॉन्सर्ट में जुंगकुक ने बारिश के बीच परफॉरमेंस दी। इसके बाद उन्होंने एक फैंस के लिए एक लाइव सेशन भी रखा। इस लाइव सेशन में उन्होंने फैंस को बताया कि न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद उनकी तबियत बहुत ज्यादा ख़राब हो गयी थी।