संविधान का अस्तित्व देश की जनसांख्यिकीय रूपरेखा पर निर्भर करता है: Judge

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2023

मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.आर. स्वामीनाथन ने कहा है कि भारतीय संविधान का अस्तित्व देश की जनसांख्यिकीय रूपरेखा पर निर्भर करता है और अगर इसमें बदलाव किया जाता है तो इसका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। न्यायमूर्ति स्वामीनाथन ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 1947 से 1949 के बीच संविधान के निर्माण और 1950 में इसके लागू होने का जिक्र करते हुए यह बात कही। न्यायाधीश ने कहा, “हम सभी के लिए, डॉ. बी. आर. आंबेडकर द्वारा तैयार संविधान ही अंतिम है और मैं गर्व और खुशी से यह बात कहता हूं। इसमें संवैधानिक नैतिकता है और हमें इससे आगे नहीं जाना चाहिए।”

उन्होंने देश की जनसांख्यिकी के संदर्भ में संविधान पर टिप्पणी करने से ठीक पहले कहा कि उनका विचार थोड़ा विवादास्पद हो सकता है, लेकिन वह “इसकी बहुत ज्यादा चिंता नहीं करते” क्योंकि वह पहले ही अपने एक निर्णय में इस बारे में उल्लेख कर चुके हैं। न्यायमूर्ति स्वामीनाथन ने कहा, “अगर इस संविधान को हमेशा की तरह बरकरार रखना है, तो मैं जोर देकर यह बात कहना चाहता हूं कि जब संविधान बनाया गया था, तो हमारी खुद की एक जनसांख्यिकीय रूपरेखा थी।

जब तक यह जनसांख्यकीय रूपरेखा बनी रहेगी, तब तक यह संविधान ज्यों का त्यों बना रहेगा; यदि यह जनसांख्यिकीय रूपरेखा बदल दी जाती है, तो यह संविधान अस्तित्व में नहीं रहेगा।” उन्होंने कहा कि इसलिए, संविधान को हमेशा बरकरार रखने के लिए जनसांख्यिकीय रूपरेखा भी बरकरार रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान तभी बरकरार रह सकता है जब भारतीय धर्म और सम्प्रदाय से जुड़े लोग इसके दायरे में रहेंगे। उन्होंने कहा, मैं एक न्यायाधीश हूं और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। आपको समझ जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति स्वामीनाथन की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘न्यायाधीशों की ऐसी मानसिकता रही तो शायद संविधान नहीं बचेगा।” न्यायाधीश ने दो अप्रैल को आध्यात्मिक विषयों पर आधारित तीन पुस्तकों के विमोचन के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान यह टिप्पणी की थी।

प्रमुख खबरें

कुमारी शैलजा की नाराजगी हरियाणा में कांग्रेस पर पड़ेगी भारी, मौके को भुनाने में जुटी भाजपा

IND vs BAN: पंत-गिल के शतकों से भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 515 रन का लक्ष्य

Book Review: तीन श्रेष्ठ कवियों की पत्रकारिता का आकलन

Tata Steel ने चालू किया सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस, कलिंगनगर संयंत्र की जानें खासियत