By अंकित सिंह | Sep 22, 2023
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर लोकसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी बाद के वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी को सदन में उनकी टिप्पणी के लिए चेतावनी जारी की। हालाँकि उनके बयानों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, लेकिन नुकसान पहले ही हो चुका था। बिधूड़ी के बयान की राजनीतिक दलों में काफी आलोचना हुई। विपक्षी दल भाजपा पर भी निशाना साध रहे हैं और पार्टी से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी थी।
इन सब के बीच खबर यह है कि भाजपा रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर एक्शन में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सपा प्रमुख मायावती ने कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने(रमेश बिधुड़ी) दानिश अली जी को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरूआत को रमेश बधूड़ी से हुई है... यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए। दानिश अली का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई जरूरी है ताकि देश का माहौल और दूषित न हो। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा।