पत्रकार आदित्य दुबे के घर पहुंचे रवि किशन, मृतक के परिवार को सांसद ने सांत्वना दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

गोरखपुर:- गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन पहुंचे पत्रकार आदित्य दुबे के घर वहां पहुंचकर उन्होंने मृतक आदित्य दुबे के परिवार को ढांढस बंधाया तथा उनके परिवार को  सांत्वना भी दी और उन्होंने इस बात का आश्वासन भी दिया कि उनके परिवार के साथ हमेशा जरूरत पड़ने पर वह उपस्थित रहेंगे इस अवसर पर सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी मदद हो सकती है वह मृतक के परिवार को दिलाई जाएगी इसके लिए शासन को उन्होंने एक पत्र भी भेजा है जिससे आदित्य दुबे के परिवार को मदद मिल सके इसके लिए सांसद रवि किशन ने पहल भी कर दी है|

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी साझा करने का दबाव चीन पर बनाते रहेंगे: अमेरिका


 उन्होंने मृतक आदित्य दुबे के परिवार को सांत्वना देते हुए बताया कि आदित्य के जाने से परिवार में यदि किसी तरह की कभी भी कोई भी जरूरत पड़ती है तो वह परिवार के साथ हैं उन्होंने मृतक आदित्य दुबे की नवजात बच्ची से मिलकर परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस बच्ची की विशेष रूप से देखभाल करें और यदि कोई भी किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो वह उसमें हर तरह से सहयोग प्रदान करेंगे सदर सांसद रवि किशन ने पत्रकार आदित्य दुबे के घर जाकर इस बात को साबित किया कि गोरखपुर के जनप्रतिनिधि के रूप में वह पत्रकारों के लिए हमेशा हर तरह से तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video