लंदन। मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर क्रिस स्मालिंग और फिल जोंस के घायल होने के बाद क्लब के मैनेजर जोस मोरिन्हो ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैचों के सख्त खिलाफ है। मोरिन्हो ने कहा, ''मैं दोस्ताना मैचों के सख्त खिलाफ हूं।
यूरो कप या विश्व कप के अंतिम चरण से पहले ही इस तरह के मैच होने चाहिये। बीच के सत्र में इस तरह के मैचों की कोई तुक नहीं है।''