बटलर के दमदार प्रदर्शन के सहारे इंग्लैंड ने टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018

बर्मिंघम। जोस बटलर के शानदार अर्धशतक के सहारे इंग्लैंड ने एडग्बेस्टन में ऑस्ट्रेलिया को टी 20 मैच में 28 रन से हरा दिया। बटलर का अर्धशतक किसी भी अंग्रेज बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बटलर ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक जोड़ा और मिशेल स्वेप्सन की गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने कैच लपककर जब उन्होंने चलता किया, वह 61 रन बना चुके थे। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 49 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में योगदान दिया।

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्वेप्सन से सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने 84 रन की पारी खेली और छठे विकेट के लिए एस्टन एगर के साथ 86 रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद दोनों ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके।

प्रमुख खबरें

मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की सुपरलेडी की कहानी

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका