Venice Film Festival में Joker 2 को मिला 11 मिनट लंबा स्टैडिंग ओवेशन, फिर भी इंटरनेशनल मीडिया ने नहीं दिए अच्छे रिव्यू

By एकता | Sep 05, 2024

वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' का प्रदर्शन किया गया। फिल्म देखने वाले लोगों ने 11 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई, लेकिन बावजूद इसके फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं दिए गए हैं। इंटरनेशनल मीडिया ने फिल्म के मुख्य कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की, लेकिन इसकी कहानी को 'उदास' बताया। बता दें, फिल्म में जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा मुख्य भूमिका में हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Ishaan Khattar की हॉलीवुड डेब्यू सीरीज़ 'The Perfect Couple' का ट्रेलर रिलीज़ | यहां देखें वीडियो


द गार्जियन की समीक्षा ने फीनिक्स के प्रदर्शन को 'पहले की तरह ही एकल-नोट' बताया और कहा कि यह 'निश्चित रूप से उतना ही दमदार है और उनकी स्क्रीन उपस्थिति शक्तिशाली है'। इंडी वायर ने इस फिल्म को बोरिंग और सपाट बताया है। वैराइटी ने अपनी समीक्षा में लिखा कि फिल्म का ये सीक्वल बेहद निराशाजनक और अपमानजनक है।


 

इसे भी पढ़ें: अपने से 20 साल बड़े Bradley Cooper को डेट कर रही है Gigi Hadid, इटली से दोनों के रोमांस की तस्वीरें हुईं वायरल


फिल्म 'जोकर' की स्क्रीनिंग के दौरान एक और नजारा देखने को मिला। दरअसल, लेडी गागा ने माइकल पोलांस्की के साथ अपनी सगाई की आधिकारिक रूप से घोषणा की। अभिनेत्री ने अपनी सगाई की अंगूठी दिखाकर टेक निवेशक के साथ अपनी सगाई की पुष्टि की। इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं।

प्रमुख खबरें

Vin Diesel ने Dwayne Johnson के साथ झगड़े की अफवाहों को खारिज किया, गोल्डन ग्लोब्स के बाद साथ में शेयर की तस्वीर

China की उस्तादी को मिला करारा जवाब, 33 सीमा चौकियों को मोर्चे के करीब ले गयी ITBP, 6 नयी बटालियन भी तैनात

Indian Air Force | चीन- पाकिस्तान करते जा रहे हैं विमानों का परीक्षण पर परीक्षण, 15 साल पहले किया गया 40 Tejas का ऑर्डर हमें अभी नहीं मिला, वायुसेना प्रमुख ने जताई चिंता

Congress ने 50 साल 24 अकबर रोड़ से काम किया, अब 15 जनवरी से 9ए कोटला मार्ग होगा Congress Headquarters का नया पता