By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2021
वाशिंगटन। जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने बताया है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन की एक खेप गुणवत्ता जांच में असफल रही है और ये इस्तेमाल करने योग्य नहीं है। दवा कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितनी संख्या में खुराक खराब हुई हैं, और यह भी स्पष्ट नहीं है कि इससे भविष्य में आपूर्ति कितनी प्रभावित होगी।
जेएडंजे ने बुधवार को कहा कि एमर्जेंट बायोसॉल्यूशंस द्वारा बनाई गई वैक्सीन सामग्री गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी।कंपनी ने हाल में मंजूरी प्राप्त अपनी वैक्सीन के विनिर्माण में तेजी लाने के लिए 10 कंपनियों के साथ करार किया है, और एमर्जेंट बायोसॉल्युशंस उनमें से एक है।