IND vs AUS: एडिलेड से पहले कैनबरा पहुंची टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

By Kusum | Nov 28, 2024

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाना है। पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया हालांकि एडिलेड से पहले कैनबरा पहुंची है। बीसीसीआई ने इसका वीडियो X पर शेयर किया। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इस दौरान वीडियो में विराट कोहली, शुभमन गिल और आर अश्विन नजर नहीं आए। 

 

एडिलेड से पहले टीम इंडिया के कैनबरा पहुंचने का कारण पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच है, जो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI टीम के खिलाफ खेलना है। 


बता दें कि, टीम इंडिया को पिंक बॉल के साथ एडजस्ट कराने के लिए एक वॉर्म अप मैच है, ऐसे में भारत 11 नहीं बल्कि परे स्क्वॉड के साथ खेल सकता है। इसमें हर बल्लेबाज को बैटिंग और हर गेंदबाज को बॉलिंग करने का मौका मिलेगा, जिससे टीम एडिलेड टेस्ट की तैयारी करेगी। 


इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट 6 नवंबर से खेला जाना है। भारत पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट में 36 रन पर ढेर हुआ था, लेकिन फिर भी टीम सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही थी। अगर इस बार टीम इस पिंक बॉल टेस्ट की परीक्षा पार कर लेती है तो वह सीरीज में 2-0 की तो बढ़त बनाएगी ही उनके सीरीज जीतने के चांसेस भी काफी बढ़ जाएंगे। 


प्रमुख खबरें

Shahid Kapoor अभिनीत Deva ने नई रिलीज डेट तय की, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी

कुछ बड़ा होने वाला है! बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के बीच पीएम मोदी से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Bigg Boss 18 | Karan Veer Mehra के पीठ में Shilpa Shirodkar ने फिर से घौंपा चाकू!संचालक बनकर बनाया Eisha Singh को टाइम गॉड

पंत और हमारी विचारधारा में अंतर था, पैसे से इसका कोई लेना देना नहीं: Parth Jindal