By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2019
लंदन। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह खेले जाने वाले एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए शनिवार को घोषित 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि बेन स्टोक्स को एक बार फिर से टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभायी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 जुलाई को खेले गये फाइनल में स्टोक्स की पारी से इंग्लैंड ने मैच टाई किया और फिर सुपर ओवर में आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की।
चौबीस साल के आर्चर इसी साल इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के पात्र बने है और अब वह एक अगस्त से एजबेस्टन में खेले जाने वाले श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच से पदार्पण कर सकते है। विश्व कप के दौरान वह हालांकि चोटिल थे लेकिन बारबडोस स्थिति अपने घर में समय बिताने के बाद वह फिट घोषित कर दिये गये। उन्होंने अपनी काउंटी टीम ससेक्स के लिए शुक्रवार को मैदान में वापसी की। सरे के खिलाफ टी20 ब्लास्ट में 21 रन देकर दो विकेट चटकाये।
इसे भी पढ़ें: मलिंगा के संन्यास पर बुमराह बोले, उनका प्रशंसक बना रहूंगा
जो रूट की नेतृत्व वाली टीम में बेन स्टोक्स को फिर से उप कप्तान बनाया गया है। स्टोक्स को सितंबर 2017 में नाईट क्लब में देर रात झड़प करने के विवाद के बाद उप कप्तान से हटा दिया गया था। इस घटना के बाद स्टोक्स की जगह जोस बटलर को उप कप्तान बनाया गया था। इस सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच से बटलर और स्टोक्स को विश्राम दिया गया था। इंग्लैंड ने लार्ड्स में खेले गये इस मुकाबले को 143 रन से अपने नाम किया था। चोट के कारण टीम इस मैच से दूर रहे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी टीम में जगह बनायी है। आयरलैंड के खिलाफ नाइटवाच के तौर पर दूसरी पारी में 92 रन का योगदान देने वाले मैन ऑफ द मैच बायें हाथ के गेंदबाज जैक लीच टीम में जगह नहीं बना सकें।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने रोका मोहम्मद शमी का वीजा, BCCI ने लिया तुरंत एक्शन
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
जो रूट (कैप्टन), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जानी बेयरस्टा, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कूरेन, जो डेनली, जेसन राय, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स।