By Kusum | Oct 09, 2024
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां मुल्तान स्टेडियम में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, जो रूट ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को एलेस्टर कुक के 12, 472 रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड के सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। 33 वर्षीय रूट ने शानदार अंदाज में ये उपलब्धि हासिल की। वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल की गेंद पर चौका लगाकर 71 रन पर पहुंचे। उन्होंने कुक को पीछे छोड़ दिया।
रूट न केवल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बल्कि वह सबसे टेस्ट रन के मामले में पांचवें स्थान पर भी पहुंच गए हैं। वह राहुल द्रविड़ के करीब पहुंच गए हैं। द्रविड़ के 13,288 रन हैं। दोनों में 824 रन का फासला है। रूट वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों में एक मात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 15,921
रिकी पोंटिंग- 13,378
जैक्स कैलिस- 13,289
राहुल द्रविड़- 13,288
जो रूट- 12,473
33 वर्षीय रूट के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। पिछले चार कैलेंडर वर्षों में से तीन में, रूट ने कम से कम 1000 रन बनाए हैं। कप्तानी छोड़ने से पहले उनके करियर में गिरावट आई थी, लेकिन रूट की रनों की भूख कभी कम नहीं हुई। पिछले चार सालों में 17 शतकों के साथ, रूट यकीनन आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं। वह बिग फोर के अन्य सदस्यों विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से काफी आगे हैं।