10वीं पास है तो दिल्ली में डाक सेवक पद के लिए अप्लाई करें

By मिथिलेश कुमार सिंह | Feb 12, 2021

आज के समय में 10वीं पास के लिए बहुत कम जॉब की वैकेंसी है, किंतु दिल्ली के डाक विभाग में ग्रामीण सेवा के लिए 233 वैकेंसी निकली है। इसके लिए 26 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है। बता दें कि मेरिट के आधार पर इन लोगों का सिलेक्शन होगा। खास बात यह है कि दसवीं तक का मार्क ही इसमें देखा जाएगा, मतलब अगर आप उससे आगे की एजुकेशन लिए हुए हैं, तो वह कंसीडर नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के दिशानिर्देश जारी, पढ़ें नियम

मतलब अगर आप 10वीं से आगे की एजुकेशन नहीं ले पाए हैं और सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई ही की है, अर्थात किसी कारण वश आपकी पढ़ाई छूट गई है, तो भी आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। आप इस जॉब के सर्वथा योग्य हैं।


ग्रामीण डाक सेवक में आपको किसी ग्रामीण डाक ब्रांच का पोस्ट मास्टर या फिर असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक जैसे पद की जिम्मेदारी दी जाएगी।


इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही आपको दसवीं कक्षा में गणित, स्थानीय भाषा (हिंदी) और अंग्रेजी में पास होना भी जरूरी है। स्थानीय भाषा जो कि हिंदी है, उसका पढ़ा होना आपके लिए अनिवार्य है। 


अन्य योग्यताओं की बात करें, तो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा शिक्षा बोर्ड से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए। हालांकि अगर आपने 10वीं अथवा 12वीं में कंप्यूटर एक सब्जेक्ट के रूप में स्टडी किया है, तो आपको बेसिक कंप्यूटर जानकारी का सर्टिफिकेट जमा नहीं करना होगा।


इसके अलावा अगर आयु सीमा की बात करें तो मिनिमम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष की आपकी आयु होनी चाहिए। यह आयु 27 जनवरी 2021 तक ही काउंट की जाएगी। आरक्षित वर्गों, जिसमें अनुसूचित जाति, ओबीसी और दिव्यांग शामिल हैं, उनके लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, 3 वर्ष और 10 वर्ष की क्रमशः छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: यूपीएससी भर्ती 2021 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, ग्रैजुएट पास करें आवेदन

इस नौकरी के लिए आपको बीपीएम, यानी ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए आपको 12000 से ₹14500 प्राप्त होंगे, तो जीडीएस अथवा एबीपीएम के लिए आपको 10000 से ₹12000 दिए जाएंगे।


आप जान लीजिये कि अगर आप जॉब के लिए सिलेक्ट हो गए तो 1 माह के अंदर संबंधित ब्रांच, पोस्ट ऑफिस वाले गांव में रहने का प्रमाण पत्र भी आपको देना होगा। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को यह प्रमाण पत्र भी देना होगा कि उनके पास आमदनी का एक दूसरा स्रोत भी मौजूद है, मतलब उनका जीवन डाक विभाग से मिलने वाले वेतन पर ही निर्भर नहीं है।


जब आप इसके लिए सिलेक्ट हो जाएंगे उसके 30 दिन के भीतर आपको यह प्रमाण पत्र देना होगा। जीडीएस बीपीएम पद के लिए चुने गए कैंडिडेट को ब्रांच पोस्ट ऑफिस के लिए निश्चित किए गए गांव में पोस्ट ऑफिस के संचालन के लिए जगह की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी होगी और यह कार्य भी चयन के 30 दिनों के अंदर ही करना होगा।

इसे भी पढ़ें: कपड़ें से जुड़े है कई व्यापार, जानिए इनके बारे में विस्तार से

कुछ अन्य बातों की बात करें तो अगर कैंडिडेट ने अगर कुल 5 पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर एक से अधिक पदों के लिए उसका सिलेक्शन हो जाता है तो भी उसे एक पद के लिए ही योग्य माना जाएगा।


शेष जानकारी आप इस वेबसाइट www.appost.in से ले सकते हैं।


- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स