जेएनयू के छात्रों ने हिदायत के बावजूद मोदी पर प्रतिबंधित वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2024

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कई छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बीबीसी के उस वृत्तचित्र को मंगलवार को प्रदर्शित किया, जिसपर प्रतिबंध लगा हुआ है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद छात्रों ने यह कदम उठाया। वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) द्वारा आयोजित इस स्क्रीनिंग को शुरू में प्रोजेक्टर पर दिखाने की योजना थी।

हालांकि, आयोजकों ने दावा किया कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रोजेक्टर को नुकसान पहुंचाया। नतीजतन, छात्रों ने विश्वविद्यालय के गंगा ढाबा में लैपटॉप पर वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की, जहां सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हुए।

सोमवार को जेएनयू प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर छात्रों को स्क्रीनिंग में भाग लेने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि इससे परिसर में ‘‘सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया