जेएनयू छात्र उमर खालिद को कोलकाता जाने की अनुमति मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2016

जेएनयू छात्र उमर खालिद को दिल्ली की एक अदालत ने परिचर्चा में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता जाने की इजाजत दे दी। खालिद फरवरी में यहां विश्वविद्यालय परिसर में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने को लेकर राजद्रोह के आरोप का सामना कर रहा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रीतेश सिंह ने खालिद को 20 से 23 मई के बीच बस्तर सॉलिडेरिटी नेटवर्क (कोलकाता चैप्टर) द्वारा आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेने के लिए शहर की यात्रा करने की अनुमति दे दी।

 

आवेदन के अनुसार, चर्चा कोलकाता के मुक्तांगन हॉल में 21 मई को होगी। खालिद के साथ जेएनयू के एक अन्य छात्र अनिर्बान भट्टाचार्य को अदालत ने छह महीने के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स