By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2019
नयी दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को दो साल के लिए बंद कर देना चाहिए और असामाजिक तत्वों को बाहर निकालकर, विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय करने के बाद इसे पुनः खोलना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: दिनेश शर्मा की मांग, जेएनयू विवाद को तूल देने वाले छात्रों पर हो कठोर कार्रवाई
स्वामी ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि नेहरू के नाम पर बहुत से संस्थान हैं। (जेएनयू) नाम बदलकर बोस के नाम पर रखने से छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।