श्रीनगर। जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को आज यहां उनके दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे एक दिन पहले अलगाववादियों ने श्रीनगर और अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं से हिस्सा नहीं लेने के लिए कहा था। जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर के मध्य में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के दफ्तर अबी गुजर पर पुलिस के एक दल ने छापा मारा और चुनाव बहिष्कार का अभियान चलाने से रोकने के लिए मलिक को गिरफ्तार कर लिया।
जेकेएलएफ और सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले, हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी घटक ने शुक्रवार को यहां एक विरोध रैली करके संयुक्त तौर पर चुनाव बष्हिकार अभियान शुरू किया था।