By अभिनय आकाश | Oct 16, 2022
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को 20 वीं कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस को हांगकांग से लेकर ताइवान तक के मुद्दे पर खुलकर अपना विजन बताया। उन्होंने कहा कि हांगकांग पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है और यहां के अराजक शासन को खत्म कर दिया है। राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि चीन ने ताइवान में अलगाववाद के खिलाफ कड़ा संघर्ष है और क्षेत्रीय अखंडता के विरोध को रोकने में सक्षम हैं। सीसीपी के सम्मेलन में शी जिनपिंग ने कई बड़े बड़े दावे भी किये हैं। जिनपिंग ने ताइवान नीति पर डटे रहने की बात कहकर यूएस को संदेश दिया गया है। जिनपिंग ने देश के दुश्मनों से निपटने का दंभ भरा है। संबोधन में नए युग की तैयारी की बात भी कही गयी है।
दरअसल, जिस बैठक की हम बात कर रहे हैं। हर पांच साल में ये बैठ इसलिए भी की जाती है कि पिछले पांच सालों में क्या हुआ इससे अवगत कराया जाता है। जिनपिंग ने कोविड से मजबूती से निपटने का तो दवा किया ही है इसके साथ ही इससे निपटने में चीन की मदद का बखान भी किया। वो मुल्क जिसने पूरी दुनिया मे कोरोना बांटा और इस महामारी का बहुत हद तक जिम्मेदार भी है वो ऐसी बात कर रहा है। नए युग में चीन का पूरा फोकस मिलिट्री पर है, जिसके लिए जिनपिंग ने बड़ी बातें कही हैं। जिनपिंग ने कहा है कि हम हर स्थिती से निपटने के लिए तैयार हैं और संघर्षों के साथ मिलकर लड़ना हमारी प्राथमिकता है। जिनपिंग ने अपने भाषण में आक्रामकता जारी रखने के संकेत दिए।
जिनपिंग के भाषण की 10 बड़ी बातें
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काम किया।
कोविड के दौरान बेहतर सुविधाएं दी।
सबको मजबूती से लड़ना होगा।
गरीबी हटाने के लिए काम किया।
पिछले 10 साल में देश मे कई बदलाव हुए।
चीन एक नए युग की तैयारी कर रहा है।
पार्टी नेतृत्व को मजबूत किया।
चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतरीन रणनीति बनाई।
ताइवान के मामले में हमारा दृढ़ संकल्प है।
वैश्विक बदलाव को तेजी से अपनाया।