Jharkhand Polls: राहुल गांधी का BJP-RSS पर वार, बोले- मोदी जी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण देते हैं, करते कुछ नहीं

By अंकित सिंह | Nov 09, 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि देश में विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर इंडिया गुट है जो प्रेम, एकता और संविधान की रक्षा के लिए खड़ा है और दूसरी ओर भाजपा-आरएसएस लोग हैं जो विभाजित करने की कोशिश कर रह रहे है। आज यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लोगों से झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता में वापस लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी संविधान की रक्षा के लिए काम करते रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand में JMM-Congress पर JP Nadda का वार, बोले- ये चोरों का साथ देने वाली सरकार


राहुल ने कहा कि एक बार मैंने देखा कि नरेंद्र मोदी तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझककर मिले रहे थे। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं। वो कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए, लेकिन अंबानी की शादी में चले गए। इससे पता चलता है कि: वो आपके नहीं हैं, वो उनके हैं। उन्होंने कहा कि आज सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं। मोदी जी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं, करते कुछ नहीं है। जब देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों को लगती है। नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर GST जोड़ दिया है। टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है।


कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम आपको 'आदिवासी' कहते हैं, लेकिन BJP आपको 'वनवासी' कहती है। आदिवासी का मतलब होता है- देश का पहला मालिक। वहीं वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है। वह धीरे-धीरे आपके जंगल आपसे छीन रहे हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि जल, जंगल, जमीन पर आपका पहला अधिकार है, उसका फायदा आपको मिलना चाहिए। 


राहुल गांधी ने चुनौती देते हुए कहा कि मैंने मोदी जी से साफ कह दिया है- आप जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण में 50% की दीवार को तोड़ देंगे। झारखंड में हम आदिवासियों को 28%, दलितों को 12% और पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ BJP और RSS है। एक तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा है तो दूसरी तरफ नफरत, हिंसा, क्रोध और अहंकार है। INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा करने की बात कहता है, जबकि BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहती है।

 

इसे भी पढ़ें: 'झारखंड में तेज़ी से फैल रहा सांप्रदायिकता का ज़हर', Rajnath Singh बोले- जातिगत आरक्षण के नाम पर गुमराह रही कांग्रेस


कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' की, जिसका मकसद हिंदुस्तान को जोड़ना था। जबकि नरेंद्र मोदी, RSS-BJP के लोग हिंदुस्तान को बांटते हैं। एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि हम अंग्रेजो से लड़े, देश को संविधान दिया ताकि जनता की रक्षा हो सके। मेरा आपको संदेश है: देश की जनता, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा करता रहेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और BJP-RSS के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन.. हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे।


प्रमुख खबरें

Sushil Kumar Modi Birth Anniversary: बिहार BJP के संकटमोचक थे सुशील कुमार मोदी, 3 बार संभाला डिप्टी सीएम का पद

आज जीवन के 70 बरस पार चुकी हैं Mamta Banerjee, जानिए आखिर कैसे एक गरीब लड़की बनी प्रदेश की सीएम

Mansoor Ali Khan Pataudi : वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 21 साल में संभाली थी टीम की कमान, विदेश में भारत को जिताई पहली सीरीज

Kalyan Singh Birth Anniversary: संघर्ष भरा रहा कल्याण सिंह का सियासी सफर, जानिए क्यों कहे जाते हैं राम मंदिर के नायक