Jharkhand: कोयला खदान हमले के मामले में एनआईए ने छापेमारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2024

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जबरन वसूली और एक कोयला खदान पर हमले से जुड़े एक मामले की जांच के तहत झारखंड में तीन जगहों पर व्यापक छापेमारी की। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, विभिन्न संदिग्धों के रांची और हजारीबाग जिलों के अलग-अलग परिसारों पर बुधवार को छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, एक फॉर्च्यूनर वाहन और कुछ दस्तावेज भी जब्त किये गये।

एनआईए ने बयान में बताया कि यह परिसर झारखंड में कुख्यात अमन साहू गिरोह से जुड़े लोगों से संबंधित हैं। जांच एजेंसी ने इससे पहले झारखंड के लातेहार जिले में तेतरियाखंड कोयला खदान पर सुजीत सिन्हा, अमन साहू और अन्य गिरोहों के सदस्यों द्वारा किए गए हमले से जुड़े मामले में 24 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। एजेंसी ने बताया कि इन गिरोहों ने पैसे ऐंठने और सरकारी काम में बाधा डालने के लिए आपराधिक साजिश के तहत दिसंबर 2020 में यह हमला किया था।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?