By अभिनय आकाश | Oct 28, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान ईरान और उज्बेकिस्तान के नेताओं को महाराष्ट्र की हस्तनिर्मित कलाकृतियाँ भेंट कीं और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को झारखंड की कला का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पर थे, जहां उन्होंने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और रूसी राष्ट्रपति पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
ब्रिक्स समिट के दौरान पीएम मोदी ने नेताओं को क्या तोहफे दिए
पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान को मदर ऑफ पर्ल (एमओपी) सीशेल फूलदान भेंट किया। अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के तटीय कारीगरों द्वारा तैयार किया गया यह फूलदान क्षेत्र की समृद्ध शिल्प कौशल और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है। उन्होंने महाराष्ट्र की वारली जनजाति की प्राचीन कला का सम्मान करते हुए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव को एक पारंपरिक वारली पेंटिंग उपहार में दी। पेंटिंग की जड़ें लगभग 5,000 साल पुरानी हैं।
पुतिन को झारखंड की पेंटिंग गिफ्ट की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में संपन्न ब्रिक्स समिट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन को झारखंड की सोहराई पेंटिंग भेंट की। मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान को 'मदर ऑफ पर्ल' सी-शेल फूलदान भेंट किया। वहीं, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत को एक पारंपरिक वारली पेंटिंग भेंट की, जो महाराष्ट्र की वारली जनजाति की प्रतिष्ठित कला है।