Jharkhand: तेजाब हमले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

झारखंड के साहिबगंज जिले में बुधवार तड़के एक परिवार पर तेजाब से हमला किया गया जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हमले के समय परिवार के सभी चार सदस्य सो रहे थे। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की उम्र 15 से 60 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि यह घटना राजमहल थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स की छत पर हुई, जहां परिवार के चार सदस्य मंगलवार रात सो रहे थे।

साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने संवाददाताओं से कहा, बुधवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम दृष्टया, यह जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया। राजमहल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रहीहै और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल के बाद Sanjay Singh ने लगाया भाजपा पर आरोप, कहा- पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही पार्टी

South Korea Plane Crash । पक्षियों के झुंड से विमान की टक्कर और चली गई 179 यात्रियों की जान, Jeju Air के सीईओ ने घटना पर जताया दुख

अफगान तालिबान बलों की गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत, 11 अन्य घायल

Somvati Amavasya 2024: कल है सोमवती अमावस्या? माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन उपायों को करें