झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। जिसके बाद तमाम एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी किए गए। जिसमें रघुवर सरकार की वापसी नहीं दिख रही है। एग्जिट पोल में हेमंत सोरेन और कांग्रेस की महागठबंधन को बहुमत मिलने की बात बताई जा रही है। हालांकि चुनाव परिणाम 23 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद आएगा। फिलहाल झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। इस बार रघुवर दास के सामने अपनी सरकार बचाने की चुनौती है, तो विपक्ष सत्ता में वापसी करने को बेचैन है। झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान कराए गए। पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे। झारखंड में पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 17, चौथे चरण में 15 और पांचवें चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए गए। इस बार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं।
इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए कुल 70.87 प्रतिशत मतदान