झारखंड मंत्रिमंडल ने पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का कोटा दोगुना करने को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2024

झारखंड सरकार ने मंगलवार को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र छात्रों का कोटा 25 से बढ़ाकर 50 कर दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई।

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अनुसूचित जनजाति के 20 छात्र, अनुसूचित जाति के 10 छात्र, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 14 छात्र तथा अल्पसंख्यक समुदाय के छह छात्र इस योजना से लाभान्वित होंगे।

मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान कुल 81 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें राज्य संचालित मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की स्थापना भी शामिल है। इसके लिए 35.69 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है। मंत्रिमंडल ने नवी मुंबई में 136.95 करोड़ रुपये के निवेश से झारखंड भवन के निर्माण को भी मंजूरी दी।

प्रमुख खबरें

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने हरियाणा में भाजपा की जीत का श्रेय डबल इंजन सरकार को दिया

हमें उम्मीद कि प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे: उमर अब्दुल्ला

Saraswati Puja 2024: इस तरह करें ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा, जानिए मुहूर्त और महत्व

BJP का बढ़ता वोट शेयर PM Modi के नेतृत्व में बढ़ते विश्वास का संकेत, नतीजे आने के बाद बोले तरुण चुघ