जदयू नेता संजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर BJP को गठबंधन की जरूरत नहीं लगती तो फिर वह अकेले ही चुनाव लड़े। BJP पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर सहयोगियों की जरूरत नहीं तो 40 के 40 सिटों पर अपने ही दम पर चुनाव लड़े। जदयू नेता ने दावा किया कि 2019 में नीतीश कुमार के बिना बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में बहुत फर्क है। बता दे कि सीटों के बटवारे को लेकर JDU-BJP के बीच फिलहाल मनमुटाव चल रहा है।