बजट सत्र को लेकर एनडीए की बैठक में चिराग पासवान के निमंत्रण के बाद एक बार फिर से बिहार में राजनीति गर्म हो गई है। एक ओर माना जा रहा है कि चिराग पासवान को निमंत्रण दिए जाने के बाद से नीतीश कुमार और जदयू काफी नाराज हो गई है। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि बाद में नीतीश कुमार की नाराजगी को देखते हुए भाजपा की ओर से चिराग पासवान को बैठक में आने से मना किया गया। इन सबके बीच जदयू नेता केसी त्यागी ने राजग की बैठक में लोजपा के शामिल होने के निमंत्रण को लेकर कहा कि हम चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को राजग का सदस्य नहीं मानते। जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी लोजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग उम्मीदवारों के खिलाफ कार्य किया, इससे हमारे गठबंधन को काफी नुकसान हुआ है।