By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2021
बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जद (एस) नेता कुमारस्वामी (61) ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पिछले कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए हर व्यक्ति से पृथक-वास में रहने और जांच कराने की अपील करता हूं।’’
कुमारस्वामी पिछले कुछ दिन से बासवकल्याण में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे। बासवकल्याण विधानसभा सीट के लिए शनिवार को उपचुनाव हो रहा है। कुमारस्वामी ने 23 मार्च को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई थी।