अवॉर्ड शो के दौरान जया बच्चन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर ऐश्वर्या राय रोने लगीं!

By रेनू तिवारी | Apr 28, 2020

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर की बहु और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय अपनी शादी को काफी एंजोय कर रही है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की एक प्यारी सी बेटी है आराध्या, जिसके साथ ऐश्वर्या अपने सोशल मीडिया पर काफी तस्वीर शेयर करती हैं। ऐश्वर्या राय एक बहुत अच्छी मां है, आराध्या की परवरिश के लिए उन्होंने ने सिनेमा से दूरी बना लीं थी। जब आराध्या थोड़ी बड़ी हुई तो एश्वर्या ने वापस काम करना शुरू कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने क्यों ठुकरा दी थी 'हंगामा 2', डायरेक्टर ने बताई वजह

बच्चन परिवार का हिस्सा बनें ऐश्वर्या राय को 13 साल हो गये हैं। पूरे परिवार में ऐश्वर्या घुल-मिल गयी है। आज ये बात हम आपकों इस लिए बता रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बहुत ही पुराना वीडियो वायरस हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या से उनकी साल जया बच्चन ने ऐसा कुछ कहा जिससे सुनकर ऐश्वर्या रोने लग गई। ये थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जया बच्चन स्टेज पर खड़ी है और अवॉर्ड शो में आये लोगों को संबोधित कर रही हैं। इसी दौरान वह ऐश्वर्या को देखती है जो अभिषेक के साथ बैठी होती है। दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक साथ आये थे।

 

 

जया बच्चन ने स्टेज से ही ऐश्वर्या से कहा आपका बच्चन परिवार में स्वागत है। ये वीडियो 2007 का है जब अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी होने वाली थी। जया ऐश्वर्या को अपने घर की बहु बनाने का ऐलान स्टेज से करती है जया कहती है-आज मैं एक शानदार और खूबसूरत लड़की की सास बनने जा रही हूं। वो लड़की जिसका विश्वभर में एक गौरव है, मान-सम्मान है, और जिसकी बड़ी खूबसूरत मुस्कान है। आपका परिवार में स्वागत है। मैं आपसे प्यार करती हूं। जया की ये बात सुनकर ऐश्वर्या राय की आंखों में आंसू आ जाते हैं। ऐश काफी इमोशनल हो जाती हैं। 


प्रमुख खबरें

शतरंज खिलाड़ी Tania Sachdev ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर दुख जताया

Rukmani Ashtami 2024: रुक्मिणी अष्टमी के दिन इस तरह से पूजा, जानें पूजन की सामग्री और इसका महत्व

अंबेडकर को लेकर नहीं थम रहा सियासी संग्राम, रवि शंकर प्रसाद बोले- नाटक कर रही है कांग्रेस

Dune Prophecy | शो रनर Alison Schapker ने Tabu की जमकर की तारीफ, कहा- अविश्वसनीय रूप से करिश्माई और एक बेहतरीन अदाकारा हैं