The Archies के कलाकारों की Javed Akhtar ने की जमकर तारीफ, 7 December को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2023

नयी दिल्ली। फिल्म ‘द आर्चीज’ अपने सभी मुख्य कलाकारों के नये, और बड़ी फिल्मी हस्तियों के परिवारों से उनके ताल्लुक रखने को लेकर इन दिनों चर्चा में है। इसका निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं और उनके गीतकार पिता जावेद अख्तर के मुताबिक ये नवोदित कलाकार बहुत प्रतिभाशाली हैं। इस फिल्म के जरिये अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपने अभिनय करियर की शुरूआत कर रहे हैं। इनके अलावा, फिल्म में मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंदा की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और Katrina Kaif के बाद Artificial intelligence का शिकार बनीं Alia Bhatt, वायरल हुआ डीपफेक वीडियो


अख्तर ने जोया की नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म में नजर आने इन नवोदित कलाकारों के बारे में कहा कि यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि वे पहली बार कैमरे का सामना कर रहे हैं। अख्तर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘वे बहुत अच्छे हैं। वे वाकई प्रतिभाशाली बच्चे हैं और उनमें बहुत आत्मविश्वास है। पहले कलाकार धीरे-धीरे सीखते थे और अपना मुकाम हासिल करते थे लेकिन ये बच्चे पूरी तैयारी से आए लगते हैं।’’ अख्तर ने इस फिल्म के लिए भी गीत लिखे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 First Look । खून से लथपथ, आँखों में आग.... पहले से भी ज्यादा खतरनाक अवतार में लौट रहे हैं Rishab Shetty


बच्चन की तीसरी पीढ़ी और शाहरुख तथा कपूर की दूसरी पीढ़ी के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगस्त्य, सुहाना और खुशी तीनों में फिल्म को बड़ी हिट बनाने की क्षमता है। बेटी जोया और बेटे फरहान अख्तर के साथ अक्सर काम करने वाले जावेद अख्तर ने कहा कि नयी फिल्म के लिए गीत लिखने की अपनी चुनौतियां होती हैं। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय (शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोनसा) ने तैयार किया है।

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये