हरियाणा में 1 मार्च से जाट चलाएंगे असहयोग आंदोलन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2017

जींद। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने रविवार को जींद में जाटों से प्रदेश में असहयोग की घोषणा की। मलिक ने कहा कि प्रदेश को कोई भी जाट बिजली का बिल, पानी का बिल व बैंक कर्जे के साथ-साथ सरकारी राशि का भुगतान ना करें। इसके साथ-साथ एक मार्च से कोई भी जाट उन दुकानदारों व व्यापारियों से सामान आदि ना लें जिन पर यह नहीं लिखा होगा कि वह जाट आरक्षण का समर्थन करते हैं।

 

इसके अलावा उन्होंने इस बार प्रदेश में काली होली मनाने व 2 मार्च को दिल्ली का घेराव करने की भी घोषणा की। मलिक रविवार को जींद में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा ईक्कस गांव में दिए जा रहे धरने पर मनाए गए काला दिवस पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

 

इधर, खेतों में जाटों द्वारा मनाए गए काले दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सुरक्षा इंतजामों के तहत धरना स्थल से कुछ दूरी पर हरियाणा पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान डेरा डाले रहे। जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर बिजली विभाग व कई सरकारी कार्यालयों में भी सुरक्षा कर्मी लगाए है। जिले के बड़े अधिकारी, सुरक्षा बलों के जवान और अधिकारी सारी स्थिति पर नजर रखे रहे। 29वें दिन ईक्कस गांव जाटों द्वारा मनाए गए काले दिवस पर जुटी भीड़ के मद्देनजर जींद में दिनभर इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद करवाई हैं।

 

प्रमुख खबरें

अमेरिका के लिए परिदृश्य बेहतर, पर वैश्विक वृद्धि दर नरम रहने का अनुमान: International Monetary Fund

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध