एसडीएमसी ने स्वच्छता रैकिंग सुधारने के लिए जसबीर जस्सी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2021

नयी दिल्ली| दक्षिण दिल्ली नगर निगम अगले स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में निकाय की रैकिंग बेहतर करने की अपनी योजना के तहत पंजाबी गायक जसबीर जस्सी को अपने साथ लेकर आयी है।

निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने स्वच्छता सर्वेक्षण, 2022 में निकाय की रैकिंग सुधारने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सामान्य रही, पराली जलाने का नगण्य प्रभाव रहा

 

निगम ने एक बयान में कहा कि बैठक में संशोधित प्लास्टिक प्रबंधन नियमावली, 2021 को लागू करने समेत कई फैसले किये गये और यह तय किया गया कि 120 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक पर पूर्ण रोक लगा दी जाए।

बयान के अनुसार एसडीएमसी ने महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने के वास्ते स्वच्छ भारत मिशन के लिए पांच ब्रांड एंबेसडरों की पहचान की है जिनमें जस्सी और रूबी माखीजा भी चुने गये हैं।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपने आईटी नियम का बचाव किया

 

प्रमुख खबरें

वीर की जारा Preity Zinta पति संग ले रही हैं रोमांटिग वेकेशन का मजा, वीडियो शेयर करके फैंस का किया दिल खुश

Mahakumbh 2025 के लिए हो रही शानदार तैयारी, पहली बार 5.51 करोड़ रुद्राक्ष, 11,000 त्रिशूल से होगा द्वादश ज्योतिर्लिंग का भव्य शृंगार

Mahakumbh 2025| Indian Railway ने टिकट बुकिंग के लिए QR-सक्षम जैकेट पेश किए

अपनों के निशाने पर कांग्रेस पार्टी