तोक्यो ओलंपिक के शानदार आयोजन के लिए जापान के PM सुगा ने देशवासियों का आभार व्यक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2021

तोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी परेशानियों के बावजूद ओलंपिक खेलों का सफल और सुरक्षित आयोजन करने के लिये सोमवार को देशवासियों का आभार व्यक्त किया। सुगा ने सहयोग और समर्थन के लिये लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘खेल एक साल के लिये स्थगित जरूर किये गये और कड़े दिशानिर्देशों के बीच संपन्न हुए लेकिन मुझे लगता है कि हम मेजबान देश की अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में सक्षम रहे। ’’

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक : खेलों के दौरान कोविड-19 के 458 मामले सामने आये

तोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया। खिलाड़ी खेल गांव में ही जैव सुरक्षित वातावरण तक सीमित रहे। उन्हें मैदान पर खेल समाप्त होने के तुरंत बाद मास्क पहनना पड़ रहा था और वे प्रतिस्पर्धाएं समाप्त होने के तुरंत बाद जापान से स्वदेश रवाना हो रहे थे। इन खेलों से जापान ने अपने दृढ़ संकल्प की भी एक बानगी पेश की और सुगा ने भी देश के लिये रिकार्ड 58 पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘कुछ ने पदक जीते और कुछ ने नहीं लेकिन उन सभी के प्रदर्शन से हम आगे बढ़ रहे थे।’’ सुगा नागासाकी में अमेरिका के परमाणु बम गिराये जाने की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर ओलंपिक को लेकर बात कर रहे थे।

प्रमुख खबरें

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा

Recap 2024: इस साल इन पांच बड़ी योजनाओं का मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया तोहफा