Jammu-Kashmir: शुरुआती रुझानों NC-Congress गठबंधन को बढ़त, BJP के प्रदर्शन में भी सुधार

By अंकित सिंह | Oct 08, 2024

जम्मू-कश्मीर में एक दशक में पहली बार 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हुए। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बढ़त मिली हुई है, जो 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 29 सीटों पर आगे है। महबूबा मुफ्ती की पीडीपी 05 सीटों पर आगे है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं। पूर्व जम्मू-कश्मीर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन विधानसभा चुनाव जीतेगा।

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में रिजल्ट आने से पहले हो गया खेला, इंजीनियर रशीद की मांग ने बढ़ाई पार्टियों की टेंशन


उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे। जम्मू-कश्मीर के मतदाता क्या फैसला करेंगे, ये आज दोपहर तक पता चल जाएगा। पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि लोगों का जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए। हमने गठबंधन बनाया ताकि हम जीत सकें, और हम जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा सीट पर आगे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर


जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना शुरू हो गई। चुनावी यात्रा का यह अंतिम चरण है और 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश को अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिल जाएगी। एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में स्थापित 28 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा कवर के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक रुझानों की स्पष्ट तस्वीर सामने आने की संभावना है। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में मुख्य पार्टियां हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स