Jammu-Kashmir Elections: PDP ने जारी की उम्‍मीदवारों की पहली सूची, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा कर रही डेब्यू

By अंकित सिंह | Aug 20, 2024

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में आगामी तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जिन आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उनमें इल्तिजा मुफ्ती भी शामिल हैं। इल्तिजा मुफ्ती परिवार की पारंपरिक सीट बिजबेहरा से चुनाव लड़ेंगी। वह वरिष्ठ पार्टी नेता अब्दुल रहमान वीरी की जगह लेंगी, जिन्होंने 1999 से 2018 तक इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और अब उन्हें अनंतनाग पूर्व से स्थानांतरित कर दिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधान सभा में कभी नहीं बैठूंगा' वाले बयान से Omar Abdullah का U-Turn! पार्टी के दबाव में कर रहे हैं पुनर्विचार?


महबूबा ने पहले घोषणा की थी कि वह अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पूर्ववर्ती राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिए जाने और विधानसभा को अशक्त किए जाने का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ेंगी। इल्तिजा ने राजनीति में कदम तब रखा जब उनकी मां को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हिरासत में लिया गया था और पिछले साल उन्हें महबूबा की मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया उपस्थिति को बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है, खासकर एक्स पर।


ऐसे समय में जब अधिकांश मुख्यधारा के नेता हिरासत में थे, इल्तिजा कश्मीर में एक मजबूत आवाज के रूप में उभरीं। उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में अनंतनाग-राजौरी सीट पर महबूबा के लिए प्रचार भी किया, जहां से पीडीपी प्रमुख हार गईं। चुनाव आयोग (ईसी) ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में एक दशक में पहली बार विधानसभा चुनावों की घोषणा की, जिसके लिए मतदान तीन चरणों में होगा – 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Elections:NC ने जारी किया घोषणापत्र, उमर अब्दुल्ला बोले- अनुच्छेद 370 और 35ए को करेंगे बहाल


पीडीपी द्वारा घोषित अन्य उम्मीदवारों में मध्य कश्मीर की चरार-ए-शरीफ सीट से महासचिव गुलाम नबी लोन, पुलवामा से वहीदुर्रहमान पारा, देवसर से वरिष्ठ नेता सरताज मदनी, अनंतनाग से महबूबा बेग और शोपियां की वाछी सीट से गुलाम मोहिउद्दीन वानी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम