Jammu-Kashmir: पुंछ में LoC के पास BSF का जवान लापता, 2 महीने में दूसरी घटना

By अंकित सिंह | Sep 09, 2023

सीमा सुरक्षा बल का एक कांस्टेबल जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अपनी चौकी से लापता हो गया है। अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक बिहार का रहने वाला कांस्टेबल बालाकोट सेक्टर में भरणी फॉरवर्ड पोस्ट पर सामान्य ड्यूटी पर था, जब वह शुक्रवार को लापता हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि जवान को ढूंढने के लिए बीएसएफ जवानों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चला, जिसके बाद संबंधित पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 

 

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: युद्ध के बीच जेलेंस्की ने रक्षा मंत्री ओलेक्सी को क्यों किया बर्खास्त, अब इनके हाथों में होगी कमान


यह घटना कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना के एक जवान के लापता होने के ठीक एक महीने बाद हुई है जब वह अपनी छुट्टियों के दौरान अपने परिवार से मिलने आया था। जवान, जिसकी पहचान जावेद अहमद वानी के रूप में हुई है, 29 जुलाई को लापता हो गया था, जबकि उसकी कार परानहॉल में मिली थी, जिससे यह आशंका पैदा हो गई थी कि आतंकवादियों ने उसका अपहरण कर लिया होगा।एक हफ्ते बाद कुगाम पुलिस को वानी मिल गया। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया था, "लापता सेना के जवान को कुलगाम पुलिस ने बरामद कर लिया है। मेडिकल जांच के तुरंत बाद संयुक्त पूछताछ शुरू होगी। आगे की जानकारी दी जाएगी: एडीजीपी कश्मीर।" एक हफ्ते बाद, वानी को कुगाम पुलिस ने ढूंढ लिया।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है