By नीरज कुमार दुबे | Jan 01, 2025
जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने पिछले साल कई सफलताएं अर्जित कीं। आगे के लिए भी भाजपा ने कई लक्ष्य तय किये हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा की कश्मीर इकाई ने नये साल के पहले दिन आज एक प्रेस कांफ्रेंस की और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने श्रीनगर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी की उपलब्धियों की चर्चा की और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लोगों से किये गये वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। अल्ताफ ठाकुर ने वंदे भारत ट्रेन सेवा के बारे में भी बात की जिसका उद्घाटन 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
अल्ताफ ठाकुर ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों के दौरान नेशनल कांफ्रेंस ने केंद्र शासित प्रदेश की जनता से जो वादे किये थे उसे पूरा करने में अब आनाकानी की जा रही है और राज्य सरकार सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने में व्यस्त है। अल्ताफ ठाकुर ने विश्वास जताया कि समय आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।