जम्मू-कश्मीर: कठुआ में घर में आग लगने के बाद दम घुटने से छह लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2024

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कठुआ के शिव नगर इलाके में एक घर में जिस समय आग लगी उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे। आग लगने के कारण घर के अंदर धुआं भर गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे जब स्थानीय लोगों ने आग देखी तो वे तत्काल वहां पहुंचे।

उन्होंने बताया कि उस घर में रहने वाले लोगों को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो नाबालिगों समेत छह को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, ‘‘दस लोगों को अस्पताल लाया गया जिनमें से छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और चार अन्य का उपचार किया जा रहा है।’’ चिकित्सक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि किसी के भी शरीर पर जलने के निशान नहीं है।

प्रमुख खबरें

Minority Rights Day 2024: अल्पसंख्यक के नाम पर राजनीति ज्यादा खतरनाक

Importance of Ekadashi Fast: एकादशी व्रत को क्यों माना जाता है श्रेष्ठ, जानिए महत्व और लाभ

Sonakshi Sinha की धमकी भरे पोस्ट के बाद आया Mukesh Khanna का रिएक्शन, जानें शक्तिमान ने क्या कह दिया?

अनिल कुंबले के इस खास क्लब में शामिल हुए रविचंद्रन अश्विन, बनाए ये सबसे बड़े रिकॉर्ड