श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 162 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1,921 हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश में दो और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से 38 जम्मू से एवं 124 कश्मीर से आए हैं।
इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1921 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कोरोना वायरस संक्रमण के 1,535 मामले कश्मीर में जबकि 386 मामले जम्मू क्षेत्र में हैं। प्रदेश में 753 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि 1,041 लोगों का इलाज अब भी चल रहा है।